न्यूज़ आपतक देहरादून उत्तराखंड
देहरादून।
आज गृह मंत्री अमित शाह का उत्तराखंड दौरा , सब से पहले अमित शाह सुबह 10:30 बजे जौली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंचें उसके बाद देहरादून में मुख्यमंत्री घसियारी योजना का शुभारंभ की औपचारिकताएं मंच से की। देहरादून में अन्य कार्यक्रमों में भी लेंगे भाग देहरादून में इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहें ।
देहरादून भ्रमण के बाद गृह मंत्री अमित शाह आज 4:00 बजे आध्यात्मिक संस्था शांतिकुंज हरिद्वार पहुंच कर संस्था के स्वर्ण जयंती वर्ष के मौके पर आयोजित हो रहे कार्यक्रम में सम्मिलित हुए ,इस के बाद शाम 5:45 बजे गृह मंत्री कनखल हरिहर आश्रम पहुंचें, जहां पर जूना पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी महाराज से मुलाकात कर , इसके अलावा अन्य साधु-संतों से भी मुलाकात कर अमित शाह ने आशीर्वाद लिया इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी उनके साथ मौजूद रहें , जिला प्रशासन ने गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर पूरी तैयारी कर रखी थी ।
उत्तराखंड में कांग्रेस पर बरसे अमित शाह, बताया- अपना काफिला रुकने का किस्सा, तुष्टीकरण का लगाया आरोप
देहरादून में एक रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वो तुष्टीकरण की राजनीति करती है। शाह ने कहा- कांग्रेस भ्रष्टाचार, घपले, घोटाले का पर्याय बनी हुई है। कांग्रेस किसी भी राज्य में विकास का काम नहीं कर सकती है।
यूपी के बाद अब अमित शाह ने उत्तराखंड में शनिवार से भाजपा के लिए चुनावी मिशन की शुरुआत कर दी है। शुक्रवार को अमित शाह ने यूपी में चुनावी बिगुल फूंका था, तो आज वो उत्तराखंड में जमकर विरोधियों पर बरसे और बीजेपी के लिए जनसमर्थन मांगा।

Author: News Aap Tak
Chief Editor News Aaptak Dehradun (Uttarakhand)