न्यूज़ आपतक देहरादून उत्तराखंड
उत्तराखंड में सड़क हादसे हैं कि रूकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। कभी कुमाऊं मंडल तो कभी गढ़वाल मंडल से दुःखद खबरे मिलती रहती है। ऐसी ही सड़क हादसे की दुःखद खबर राज्य के हरिद्धार जिले से आ रही है। बता दें कि हरिद्वार जिले के झबरेड़ा लखनोता मार्ग पर शेरपुर गांव के समीप हुए सड़क हादसे में दो भाइयों की मौत हो गई। बताते चलें कि दोनों करवाचौथ का पर्व मनाने के लिए रिश्तेदारी में गए हुए थे। खबर से घर पर परिजनों में मचा कोहराम मचा हुआ है।
पुलिस के अनुसार हरिद्वार के सरोली गांव निवासी जयपाल और मुनेश हरचंदपुर गांव में रिश्तेदारी में करवा चौथ का पर्व मनाने के लिए गए हुए थे जब वह वापस अपने घर लौट रहे थे तो शेरपुर गांव की पुलिया के समीप उनकी मोटरसाइकिल सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर ट्राली में जा टकराई। दरअसल, सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर ट्राली को ओवरटेक करते समय उनके सामने से वाहन आ गया, जिससे आंखों पर पड़ी रोशनी की वजह से वह सड़क किनारे खड़े वाहन को नहीं देख पाए। उनके साथ गांव का ही एक और युवक भी था। जो गम्भीर रुप से घायल हो गया, जिसका स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Author: News Aap Tak
Chief Editor News Aaptak Dehradun (Uttarakhand)