न्यूज़ आपतक देहरादून उत्तराखंड मीडिया
आज कैंट विधानसभा प्रेमनगर में देर रात शहर पोस्ट ऑफिस के सामने हुई फायरिंग में लड़के की मृत्यु मे समलित दोषी की गिरफ्तारी को लेकर प्रदशन किया और आंदोलन की चेतावनी।
देहरादून। प्रेमनगर क्षेत्र में देर रात हुई फायरिंग में घायल हुए युवक की उपचार के दौरान मौत हो गयी है। बताया जा रहा है की मृतक युवक व आरोपी दोनो पर ही पहले से आपराधिक मुकदमें दर्ज है। हालांकि पुलिस घटना के आरोपी युवक के करीब पहुंच चुकी है जिसका एक साथी फरार बताया जा रहा है।
बीती रात राहुल पुत्र माधव निवासी निकट पोस्ट आफिस अपने घर के पास पार्क में बैठा हुआ था। इस दौरान बाइक सवार दो युवक आये और उन्होने राहुल पर फायर झौंक दिये। तीन गोली लगने से राहुल गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसे अस्पताल पहुंचाया गया जहंा उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। पुलिस आरोपी युवक व उसके साथी की पहचान कर चुकी है जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है। बताया जा रहा है कि जिस युवक को गोली मारी गयी है वह पहले भी जानलेवा हमले के मामले में जेल जा चुका है वहीं आरोपी युवक पर भी आपराधिक मुकदमें दर्ज बताये जा रहे है।
आज कैंट विधानसभा प्रेमनगर में देर रात शहर पोस्ट ऑफिस के सामने हुई फायरिंग में लड़के की मृत्यु मे समलित दोषी की गिरफ्तारी को लेकर प्रदशन किया और आंदोलन की चेतावनी।

Author: News Aap Tak
Chief Editor News Aaptak Dehradun (Uttarakhand)