न्यूज़ आपतक देहरादून,रुद्रपुर- उत्तराखंड मीडिया सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर
रुद्रपुर- उत्तराखंड
के उधम सिंह नगर से एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है यहां अज्ञात कारणों के चलते एक महिला ने अपने सोते हुए पति की गर्दन पर धारदार हथियार से वार कर उसकी हत्या कर दी। साथ ही इस घटना को अंजाम देने के बाद नीचे कमरे में जाकर खुद फंदे से लटक कर जान दे दी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना की खबर के बाद क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।
जानकारी के मुताबिक रुद्रपुर के रामपुरा वार्ड नंबर 22 में 33 वर्षीय सुनील दिवाकर अपनी 28 वर्षीय पत्नी गीता दिवाकर के साथ रह रहा था। मंगलवार की रात किसी बात को लेकर पति-पत्नी में विवाद हुआ, काफी कहासुनी के बाद पति छत पर चटाई बिछाकर सो गया और देर रात पत्नी गीता ने किसी धारदार हथियार से पति दिवाकर की वार कर हत्या कर दी।
वारदात को अंजाम देने के बाद पत्नी गीता नीचे कमरे में गई और पंखे के सहारे से फंदा बनाकर आत्मघाती कदम उठा लिया, जैसे ही इस घटना की जानकारी मिली तो तत्काल मौके पर कोतवाल विक्रम राठौर सहित पुलिस टीम पहुंची और पूरे घटनाक्रम की छानबीन में जुट गई है। फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, और गहनता से छानबीन में जुट गई है।

Author: News Aap Tak
Chief Editor News Aaptak Dehradun (Uttarakhand)