न्यूज़ आपतक मीडिया सूत्रों के हवाले से
गाडियों की आवाजाही पूर्ण रूप से बंद
लगातार दो दिन से बारिश के चलते कर्णप्रयाग ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग बंद पड़ गया है।साथ ही साथ नारायण बगड़ के सभी ग्रामीण इलाकों की सड़क है लगभग बंद हो चुकी है। नारायण बगड़ में काफी नुकसान बारिश के चलते हो गया है।नारायण बगड़ बाजार को छोड़कर सभी तरफ सड़क मार्ग क्षतिग्रस्त हो चुके हैं ।जिस कारण सुबह से गाडियों की आवाजाही पूर्ण रूप से बंद है ।कई मकानों की सुरक्षा दीवारें टूट चुकी है जिससे कि मकानों को खतरा पैदा हो गया है। बिजली आपूर्ति भी कल सॉय काल से ठप पड़ी है पूरे पिंडर घाटी में। जगह-जगह बिजली के पोल क्षतिग्रस्त हो चुके हैं।जिससे बिजली आने की संभावना कल शाम तक और सड़क मार्ग खुलने की भी संभावना कल दोपहर बाद हो सकती है।आज संचार सेवा में केवल जियो के नेटवर्क हैं बाकी सभी कंपनी के नेटवर्क बंद पड़े हैं। नारायण बगड़ ब्लाक के ग्रामीण इलाकों से भी सूचना आ रही है कि ग्रामीण इलाकों में काफी नुकसान हो चुका है ।कल भी यात्रा करने से बचें। आप सभी लोगों से विनम्र निवेदन है कि अपना अपना ध्यान दें आवाजाही कम करें

Author: News Aap Tak
Chief Editor News Aaptak Dehradun (Uttarakhand)