न्यूज़ आपतक मीडिया सूत्रों के हवाले से एक बड़ी खबर
21 अगस्त से 20 सितम्बर के बीच होगा अध्यक्ष पद का चुनाव
नई दिल्ली। राहुल गांधी एक बार फिर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकते हैं। आज दिल्ली कांग्रेस मुख्यालय में हुई वर्किंग कमेटी की बैठक में राहुल गांधी को कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष बनाने की मांग की गई है। यह मांग राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पार्टी की सीनियर नेता अंबिका सोनी की तरफ से की गई है। पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि अध्यक्ष का चुनाव अगले साल 21 अगस्त से 20 सितंबर के बीच होगा। इस दौरान अंबिका सोनी ने कहा कि सभी चाहते हैं कि राहुल गांधी को पार्टी का अध्यक्ष बनाया जाना चाहिए। हालांकि यह उन पर निर्भर करता है कि वे क्या निर्णय लेते हैं। इससे पहले बैठक में मौजूद अशोक गहलोत ने भी यह बात उठाई। उन्होंने कहा कि राहुल को कांग्रेस का नेतृत्व करना चाहिए और बैठक में मौजूद सभी लोग इस बात का समर्थन करते हैं। दोनों नेताओं की बात सुनने के बाद राहुल ने कहा कि वे दोबारा पार्टी अध्यक्ष बनने पर विचार करेंगे। इससे पहले बैठक की शुरूआत में मौजूदा अध्यक्ष सोनिया गांधी आक्रामक मूड में दिखीं। उन्होंने पार्टी नेताओं को साफ कर दिया कि वह पार्टी की फुल टाइम प्रेसिडेंट हैं और मीडिया के माध्यम से मुझसे बात करने की कोई जरूरत नहीं है।

Author: News Aap Tak
Chief Editor News Aaptak Dehradun (Uttarakhand)