उत्तराखंड से बड़ी खबर
न्यूज़ आपतक देहरादून उत्तराखंड
उत्तराखंड में एक बार फिर दलबदल का सियासती खेल शुरू हो गया है
धामी कैबिनेट में सम्मिलित यशपाल आर्य के बाद अब कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की घर वापसी की चर्चाओं से सियासी गलियारों में जबरदस्त हलचल पैदा हो गई है शनिवार को दोपहर आज अचानक कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत और विधायक उमेश गांव शर्मा दिल्ली रवाना हो गए हैं बताया जा रहा है कि डॉ हरक सिंह रावत और उमेश शर्मा काऊ के साथ उत्तराखंड के नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह भी दिल्ली गए हैं यह भी बताया जा रहा है कि भाजपा प्रदेश संगठन की ओर से कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की नाराजगी को दूर करने के लिए प्रदेश में अध्यक्ष पद देने का ऑफर किया गया है हरक सिंह रावत के दिल्ली जाने के बाद से इस बात की अटकलें लगाई जा रही है कि हरक सिंह को कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है
हरक सिंह रावत नाराजगी व्यक्त करते हुए कई बार सार्वजनिक बयान दे चुके हैं और वह आगामी 2022 का चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान भी कर चुके हैं कयास लगाए जा रहे हैं भाजपा उनको प्रदेश अध्यक्ष बना सकती है हालांकि अभी यहां केवल चर्चाएं हैं हरक सिंह रावत लगातार खुद को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं बरहाल उत्तराखंड में अभी भाजपा और कांग्रेस के नेताओं ने खामोशी की चादर ओढ़ ली है जबकि सत्तासीन भाजपा नेताओं में बेचैनी बढ़ गई है

Author: News Aap Tak
Chief Editor News Aaptak Dehradun (Uttarakhand)