देहरादून: कई इलाकों में पावर कट की तैयारी! कहां कहां कट सकती है बिजली?
न्यूज़ आपतक देहरादून उत्तराखंड
देहरादून के लोग कृपया ध्यान दें। अगर आप मोबाइल के बिना पल भर भी नहीं रह पाते तो इसे चार्ज कर के रखें, क्योंकि आने वाले दो हफ्ते बिजली उपभोक्ताओं के लिए मुश्किलभरे रहने वाले हैं। उपभोक्ताओं को पावर कट से जूझना पड़ सकता है। एक न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक ऊर्जा निगम के वितरण खंड उत्तर डिवीजन के उपभोक्ताओं को अगले कुछ दिन बिजली की किल्लत का सामना करना होगा। 11 से 25 अक्टूबर के बीच सहस्रधारा क्रॉसिंग से डील रोड चौड़ीकरण के चलते एचटी, एलटी लाइन की शिफ्टिंग एवं अपग्रेडेशन होगा। तकनीकी सुधार के काम भी होने हैं, जिससे राजपुर, सहस्रधारा रोड, हाथीबड़कला समेत 120 से अधिक क्षेत्रों में बिजली की दिक्कत रहेगी। 11 और 12 अक्टूबर को शटडाउन के चलते विजयनगर, शक्ति विहार, राजेश रावत कॉलोनी, चंदर रोड, शिवालिक अपार्टमेंट, ओल्ड डालनवाला, कर्जन रोड, एमडीडीए कॉलोनी, डालनवाला, नालापानी, सीकरी मोहल्ला, सीमेंट रोड, करनपुर, चूना भट्ठा, तरला आमवाला और आरके पुरम आदि क्षेत्र में परेशानी बढ़ेगी।
देहरादून के लोग कृपया ध्यान दें। अगर आप मोबाइल के बिना पल भर भी नहीं रह पाते तो इसे चार्ज कर के रखें, क्योंकि आने वाले दो हफ्ते बिजली उपभोक्ताओं के लिए मुश्किलभरे रहने वाले हैं। उपभोक्ताओं को पावर कट से जूझना पड़ सकता है। एक न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक ऊर्जा निगम के वितरण खंड उत्तर डिवीजन के उपभोक्ताओं को अगले कुछ दिन बिजली की किल्लत का सामना करना होगा। 11 से 25 अक्टूबर के बीच सहस्रधारा क्रॉसिंग से डील रोड चौड़ीकरण के चलते एचटी, एलटी लाइन की शिफ्टिंग एवं अपग्रेडेशन होगा। तकनीकी सुधार के काम भी होने हैं, जिससे राजपुर, सहस्रधारा रोड, हाथीबड़कला समेत 120 से अधिक क्षेत्रों में बिजली की दिक्कत रहेगी। 11 और 12 अक्टूबर को शटडाउन के चलते विजयनगर, शक्ति विहार, राजेश रावत कॉलोनी, चंदर रोड, शिवालिक अपार्टमेंट, ओल्ड डालनवाला, कर्जन रोड, एमडीडीए कॉलोनी, डालनवाला, नालापानी, सीकरी मोहल्ला, सीमेंट रोड, करनपुर, चूना भट्ठा, तरला आमवाला और आरके पुरम आदि क्षेत्र में परेशानी बढ़ेगी।
कहां कहां रहेगा पावर कट
यहां सुबह 11 बजे से शाम तीन बजे तक पावर कट रहेगा। ऋषिनगर, केवल विहार, सुमनपुरी, विकासलोक लेन-1 से 5, अधोईवाला, आदर्श विहार, रक्षा विहार, अजंता एन्क्लेव में भी सुबह 10 से शाम पांच बजे तक पावर कट रहेगा। जबकि कैनाल रोड, राजपुर, कैरवान गांव, मालसी, दून विहार, अंशल वैली, जाखन, किशनपुर, शहरशाही, कुठाल गांव, पुरुकुल रोड, डियर पार्क, मकड़ेत गांव और साईं मंदिर में सुबह दस से दोपहर 1 बजे तक परेशानी रहेगी। 13 अक्टूबर को 33/11 केवी अनारवाला, 18 अक्टूबर को सहस्रधारा फीडर और 21 अक्टूबर को हाथीबड़कला फीडर से जुड़े इलाकों में बिजली की परेशानी रहेगी। इसी तरह मसूरी में क्यारकुली, एलबीएस और कुंजभवन फीडर पर 22 और 25 अक्टूबर को सुबह दस से दोपहर एक बजे शटडाउन रहेगा। अगले कुछ दिनों तक दूनवासियों को बिजली की किल्लत से जूझना पड़ सकता है। ऊर्जा निगम के ईई प्रशांत बहुगुणा ने उपभोक्ताओं से वैकल्पिक व्यवस्था की अपील की है

Author: News Aap Tak
Chief Editor News Aaptak Dehradun (Uttarakhand)