न्यूज़ आपतक
उत्तराखंड रोडवेज की बस ने देहरादून से दिल्ली की दूरी सिमेटकर कर दी कम
देहरादून से दिल्ली अब दूर नहीं जी हाँ इस दूरी को तय करने के लिए जहां पहले बस से सात -आठ घंटे लग जाते थे वहीं अब उतराखण्ड परिवहन निगम की वाल्वो बस से मात्र 4 घंटे में सफर पूरा हो जाएगा। यह बस केवल चार घंटे के भीतर देहरादून से सीधे दिल्ली पहुंचाएगी। बता दें कि यह बस देहरादून से सुबह 11 बजे चलेगी और चार घंटे के भीतर दिल्ली पहुंच जाएगी। निगम के मंडल प्रबंधक संजय गुप्ता केअनुसार यह वॉल्वो सभी शहरों के भीतर नहीं जाएगी। न ही इसका कहीं स्टॉपेज होगा।
सबसे खास बात तो यह है कि कोई भी स्टापेज न होने की वजह से यह बस मात्र चार घंटे में ही दिल्ली का सफर तय कर लेती है। बताते चलें कि रुड़की बाईपास के बाद मेरठ के नए एक्सप्रेस वे से होते हुए यह बस सीधे दिल्ली पहुंचाएगी। इसके साथ ही इसका किराया भी अन्य वॉल्वो के समान ही रहेगा।

Author: News Aap Tak
Chief Editor News Aaptak Dehradun (Uttarakhand)