डोगुरु मामा के बाद अब रमायणी की धूम
दशहरे के शुभ अवसर पर भगवान श्री राम की लीला को दर्शाता पौराणिक लोकगीत -रमायणी
“राग पहाड़ “प्रोडक्शन के बैनर तले आज दिनांक 2 अक्टूबर 2021 को शाम4:30 बजे रस्टिक कैफे में अंकित सेमवाल द्वारा गाए गए लोकगीत रमायणी का लोकार्पण श्री हरिचंद सेमवाल (भारतीय प्रशासनिक सेवा )सचिव, संस्कृति एवं धर्मस्य उत्तराखंड के कर कमलों द्वारा किया गया ।कार्यक्रम में श्री कलम सिंह चौहान संयुक्त निदेशक, सूचना एवं लोक संपर्क विभाग उत्तराखंड विशिष्ट अतिथि और उपस्थित अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में इस गीत को श्री अंकित सेमवाल ने अपने मधुर स्वर में पिरोया है ।संगीतकार राहुल वर्मा एवं कैमरा व एडिटिंग श्री विकास उनियाल जी के द्वारा किया गया है।
उपशीर्षक डॉ० अनुभूति जोशी।
कलाकार श्री किरण उनियाल
श्री सूरज उनियाल
व कुसुम राणा
विशेष सहयोग श्री राजेंद्र बिजलवान
श्री रमेश नौटियाल
श्री अरविंद राणा
श्री भगत सिंह राणा
श्री अमित सेमवाल
श्री जय कुड़ियाल
अगस्त माह में अंकित सेमवाल द्वारा गाया गया हास्य गीत “डोगुरु मामा” बहुत प्रसिद्धि पा चुका है ।इस गीत को “राग पहाड़ यूट्यूब चैनल” पर देखा -सुना जा सकता है। श्री कलम सिंह चौहान ने अपने वक्तव्य में कहा कि राग पहाड़ समिति संस्कृति संरक्षण के क्षेत्र में अपना विशेष योगदान दे रही है ।मुख्य अतिथि श्री हरी चंद्र सेमवाल ने राग पहाड़ समिति के सभी सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि लोकगीत हमें लोक संस्कृति से जोड़ते हैं। गीत संगीत की कोई एक बोली या भाषा नहीं होती ।उसका संगीत उसकी मधुरता किसी भी भाषा- भाषी को आकर्षित करती है ।कार्यक्रम के अंत में राग पहाड़ समिति के सभी सदस्यों ने उपस्थित अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया।
और अब आप इस रामायण जौनसारी लोकगीत को राग पहाड़ प्रोडक्शन के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं जिसका लिंक हम आपको सुलभ करा रहे हैं आप सभी दर्शक गणों से अनुरोध है अंकित सेमवाल के इस गीत को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए सब्सक्राइब कर अपने मित्रों में जरूर साझा करें
राग पहाड़ प्रोडक्शन https://youtu.be/_XK8bWKbc9I

Author: News Aap Tak
Chief Editor News Aaptak Dehradun (Uttarakhand)