उत्तराखंड क्रांति दल के नेता, राज्य आंदोलनकारी और पूर्व कैबिनेट मंत्री दिवाकर भट्ट एक कार हादसे में घायल हो गए उनके साथ तीन अन्य लोग भी घायल हुए हैं जानकारी के अनुसार, आज हरिद्वार से कीर्तिनगर जाते समय उनके वाहन का टायर फटने से हादसा हो गया। दिवाकर भट्ट को एयर लिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश लाया गया है। सीएचसी देवप्रयाग में तीन लोगों को इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि पूर्व मंत्री दिवाकर भट्ट अपने तीन अन्य साथियों मनोज भट्ट, कमल व लक्ष्मण बागड़ी के साथ हरिद्वार से कीर्तिनगर की ओर जा रहे थे। बताया गया कि जब वे देवप्रयाग से करीब पांच किमी पहले पंतगांव के पास पहुंचे तो अचानक उनकी स्कार्पियो का टायर फट गया, इससे वाहन में सवार सभी चारों लोगों को चोटें आई हैं।

Author: News Aap Tak
Chief Editor News Aaptak Dehradun (Uttarakhand)