देहरादून: स्कूल खुलते ही 2 छात्र कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप..अब ऑनलाइन होगी पढ़ाई
देहरादून जिले के जीआईसी हरबर्टपुर में 2 छात्रों के अंदर मिला कोरोना संक्रमण, स्कूल में मचा हड़कंप, संपर्क में आए छात्रों को किया आइसोलेट
न्यूज़ आपतक उत्तराखंड देहरादून
कोरो ना के केस कम होने के बाद और परिस्थितियां कंट्रोल में आने के बाद सब कुछ पटरी पर लौटता हुआ नजर आ रहा है। इसी बीच अगस्त से उत्तराखंड के सभी स्कूलों को खोल दिया गया। मगर उत्तराखंड में स्कूल खोलने के बाद बच्चों के पॉजिटिव होने का सिलसिला एक बार फिर से शुरू हो चुका है जो कि बेहद चिंताजनक है। देहरादून जिले के जीआईसी हरबर्टपुर में 2 छात्र कोरोना संक्रमित मिले हैं जिसके बाद स्कूल प्रशासन में हड़कंप मच गया है और संक्रमित छात्रों के संपर्क में आए सभी छात्रों को आइसोलेट कर दिया गया है। वहीं सभी बच्चों की कोरोना रिपोर्ट आने तक ऑनलाइन माध्यम से ही पढ़ाई चालू रहेगी। जीआईसी हरबर्टपुर में 2 छात्रों के संक्रमित मिलने के बाद स्कूल प्रबंधन की ओर से अभिभावकों को अगले कुछ दिनों तक उनके बच्चों को स्कूल नहीं भेजने के आदेश दे दिए हैं। स्कूल प्रबंधन का कहना है कि बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन माध्यम से करवाई जाएगी। मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ मुकुल कुमार सती ने बताया कि आरटीपीसीआर जांच में दोनों छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए हैं और दोनों छात्रों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनके संपर्क में आए सभी छात्र एवं शिक्षकों को आइसोलेट कर दिया गया है और उनकी कोरोना जांच कराई गई है।

Author: News Aap Tak
Chief Editor News Aaptak Dehradun (Uttarakhand)