हमारी संस्कृति और सभ्यता के मध्य एक चमत्कार से वैज्ञानिक हैरान, ….9000 साल पुराने 9 शिव मंदिर मिले
उत्तराखंड यानी चमत्कारों की धरती। ऐसी धरती जहां हर पल वक्त चमत्कारों का इंसान से साक्षात्कार होता है। आज हम आपको एक ऐसे चमत्कार के बारें में बता रहे हैं, जिससे वैज्ञानिक भी हैरान हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं अल्मोड़ा जिले की, इस जिले में 9 हजार साल पुराने 9 शिव मंदिर मिले हैं। अल्मोड़ा जिले के चौखुटिया में मौजूद हैं वक्रमुंडेश्वर महादेव मंदिर। इस मंदिर परिसर में ही 9 और शिव मंदिर पाए गए हैं। पुरातत्व विभाग ने इस बारे में कहा है कि ये मंदिर 9 हजार साल पुराने हैं। पुरातत्व विभाग के भूगर्भ वैज्ञानिक इस चमत्कार से हैरान हैं। उनका कहना है कि दुनिया में बहुत ही कम जगहें ऐसी होती हैं, जहां 9 हजार साल पुराना कोई अवशेष ऐसी हालत में मिलता है। यहां खुदाई के लिए बीते दिनों भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने केंद्र सरकार ने अनुमति मांगी थी।
शुरुआती जांच में पुरातत्व विभाग को कुछ आसार नजर आ रहे थे। आखिरकार केंद्र सरकारह से पुरातत्व विभाग को अनुमति मिल गई। बताया जा रहा है कि पुरातत्व की टेक्निकल टीम जल्द ही यहां खुदाई का काम शुरू करेगी। आपको खास बात ये भी बता दें कि 6 महीने पहले भी इस जगह पर दो मंदिर मिले थे। ये दो मंदिर भी मंदिर भी आठ से नौ हजार साल पहले के बताए जा रहे हैं। वैज्ञानिकों का कहना है कि इस जगह में शिव मंदिरों की एक बहुत बड़ी श्रृंखला मिल सकती है। क्षेत्रीय पुरातत्व इकाई अधिकारी चंद्र सिंह चौहान ने इस बारे में अपना बयान दिया है। उन्होंने बताया कि वक्रमुंडेश्वर महादेव मंदिर में बीते दिनों निरीक्षण के बाद शिव मंदिरों की श्रृंखला के बारे में जानकारी मिली थी। तकनीकी टीम ने मौके पर जाकर रिसर्च किया तो पता चला कि परिसर में करीब नौ और मंदिर हैं।
तकनीकि टीम ने बताया है कि ये शिव मंदिर भी 9 हजार साल पुराने हैं। जल्द ही तकनीकी और इतिहासकारों की टीम चौखुटिया पहुंचेंगी। जिसके बाद यहां खुदाई का काम शुरू होगा। पुरातत्व विभाग की तरफ से सारी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है।ये खबर हम आप तक इसलिए पहुंचा रहे हैं क्योंकि आपको भी ये पता चल सके कि उत्तराखंड की संस्कृति किस आदि-अनादि काल से चली आ रही है। इस वक्त उत्तराखंड की संस्कृति की चर्चा हर जगह हो रही है। खासकर से इस चमत्कार के बाद से तो उत्तराखंड अब भूगर्भशात्रियों के लिए चर्चा का सबब बन गया है। हर किसी की जुबान पर एक बार फिर से उत्तराखंड का ही नाम है । हर कोई ये जानना चाहता है कि आखिर उत्तराखंड की संस्कृति और हवा में ऐसा क्या जादू है। आप इस मंदिर से ही अंदाजा लगा सकते हैं कि देवभूमि की सभ्यता कितनी पुरानी है।


Author: News Aap Tak
Chief Editor News Aaptak Dehradun (Uttarakhand)